Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। रविवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के बाद सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट सोना 10.0 रुपये घटकर 7980.3 रुपये प्रति ग्राम है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना भी 10.0 रुपये घटकर 7316.3 रुपये प्रति ग्राम है। यह परिवर्तन पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने की कीमत में -3.18% के रूप में हुआ है, वहीं पिछले महीने इसमें 1.85% की वृद्धि हुई थी। चांदी भी 95000.0 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें 100.0 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी है।
दिल्ली में आज सोना
दिल्ली में आज सोना 79803.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही कल 24 नवंबर को 79003.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि यही सोना पिछले सप्ताह 19 नवंबर को 76493.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में आज चांदी | Gold-Silver Price Today
दिल्ली में आज चांदी 95000.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। यही चांदी कल 24 नवंबर को 95000.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी और पिछले सप्ताह 19 नवंबर को 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अप्रैल 2025 के सोने का एमसीएक्स वायदा कारोबार 77950.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था, जोकि प्रकाशन के समय 1.207% की गिरावट दर्ज करा रहा है। वहीं प्रकाशन के समय चांदी मार्च 2025 एमसीएक्स वायदा 1.329% की गिरावट के साथ 91861.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold-Silver Price Today
मतदाता, संविधान, विश्व समुदाय की आशा पर खरे उतरें सांसद: पीएम