वरिष्ठ पत्रकार की माता का निधन

Bhopa
Bhopa: वरिष्ठ पत्रकार की माता का निधन

भोपा – ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष रोहताश्व कुमार वर्मा जी की माता का आज निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार की माता संतोष देवी 77 वर्ष लम्बे समय से बीमार चल रही थी। जिनका आज सुबह करीब नौ बजे स्वर्गवास हो गया। खबर मिलते ही क्षेत्र मे शौक की लहर दौड़ पडी। पत्रकार के घर पर संतावना देने वालो का तांता लग गया। आसपास के गणमान्य लोगो ने वरिष्ठ पत्रकार के घर पहुंचकर संतावना दी। संतावना देने वालो मे लखनऊ सचिवालय मे संयुक्त सचिव ध्रुव अहलूवालिया डा. विरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष, अमित राठी भाजपा नेता, रामकुमार रागी, संजय राठी वरिष्ठ पत्रकार, प्रेम सागर ,काजी अमजद अली,वेदपल कपासिया,नूर मौहम्मद, नरेंद्र बालियान, जितेंद्र कुमार, गय्यूर मलिक, विपिन पंवार, संजय कुमार, संदीप कुमार, राहुल प्रजापति, शहजाद शाबरी, रजत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।