कृषि विभाग ने मारा छापा, अवैध खाद बेचने पर गोदाम सील

Ludhiana News
Ludhiana News: गांव साया में अवैध खादों की बिक्री करने वाली फर्म के गोदाम को सील करते हुए कृषि विभाग की टीम।

प्रशासन की उपस्थिति में खाद के भंडार को किया जब्त | Ludhiana News

  • गठित टीम ने फर्म के खिलाफ करवाया केस दर्ज

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: पंजाब में कृषि विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव साया में अचानक की गई जांच के दौरान एक अवैध गोदाम में रखी और बेची जा रही गैर-मंजूरशुदा खादों की बिक्री का खुलासा किया। जानकारी देते हुए डॉ. नरिंदर सिंह बेनीपाल, संयुक्त निदेशक कृषि (पौध सुरक्षा) ने बताया कि विभाग की टीम ने डॉ. निर्मल सिंह, कृषि अधिकारी ब्लॉक डेलों के नेतृत्व में एस. भारत सर्टिस एग्रो साइंस लिमिटेड, आर.एल. लॉजिस्टिक्स पार्क, गांव साया खुर्द (लुधियाना) की जांच की। जहां कंपनी द्वारा अवैध गोदाम में गैर-मंजूरशुदा बायोस्टिमुलेंट्स खादों को रखकर बेचा जा रहा था। टीम ने विभाग और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में खादों को जब्त कर लिया और थाना डेलों में कंपनी और उसके जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। Ludhiana News

इस मौके पर डॉ. गुरदीप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी ने कंपनियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को केवल मानक और मंजूरशुदा कृषि इनपुट्स ही प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी डीलरों को गैर-अधिकारहीन और गैर-मानक कीटनाशक दवाइयां, खाद और बीज बेचने से बचना चाहिए। यदि कोई कंपनी या डीलर इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़े कानूनी कदम उठाए जाएंगे। Ludhiana News

टीम में डॉ. मनजीत सिंह, ए.डी.ओ (पी.पी), डॉ. सुखवीर सिंह, ए.डी.ओ (इन्फोर्समेंट), डॉ. स्विंदर सिंह, ए.डी.ओ जिला-कम-ब्लॉक डेलों और डॉ. जतिंदर सिंह, ए.डी.ओ. सर्कल साहनेवाल मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, डॉ. जगदेव सिंह, एग्रोनोमिस्ट लुधियाना, डॉ. गिरजेश भार्गव, मुख्य खाद इंस्पेक्टर एस.ए.एस नगर, डॉ. प्रगट सिंह, ए.डी.ओ डेलों और पुलिस कर्मचारी अवतार सिंह भी इस अभियान में शामिल थे।

यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: वॉइस क्लोनिंग से 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी तीन काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here