शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने 8 सिलेंडरों को बाहर निकाला | Bathinda News
- भयानक आग लगने से एक करोड़ रूपये का नुकसान हुआ: रेस्टोरेंट मालिक
भुच्चो मंडी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhucho Mandi News: आदेश अस्पताल के सामने बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे पर बने रेस्टोरेंट में आग लगने के कारण भारी वित्तीय नुकसान हुआ, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के मालिक विपिन बांसल और वरुण बांसल ने बताया कि शनिवार रात पार्टी से लौटने के बाद वे 4 बजे अपने घर पहुंचे। कुछ समय बाद उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड बठिंडा और भुच्चो मंडी की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। Bathinda News
रेस्टोरेंट में सो रहे कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों ने फोन करके आग लगने की घटना के बारे में बताया। जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो हर जगह धुंआ ही धुंआ था। उसने बालकनी के रास्ते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मालिकों ने बताया कि उन्हें लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने शक जताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस मौके पर आग पर काबू पाने में शाह सतिनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों का अहम योगदान रहा। इस दौरान सेवादारों ने आग की चपेट में आए 8 सिलेंडरों को बाहर निकाला। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य राजेश लडवाल इन्सां, तरलोचन सिंह इन्सां, विक्रम सिंह इन्सां, रवि इन्सां, परविंदर सिंह इन्सां, शाम लाल इन्सां, राजिंदर कुमार काकू, दयाल चंद इन्सां, कृष्ण इन्सां, शुभ और जसकरण सिंह इन्सां मौजूद थे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– School Holiday: सोमवार को भी बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल