MCX Gold-Silver Price: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है, इसी बढ़ोतरी के बीच रविवार को भी सोने की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट सोना 810.0 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7981.3 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 740.0 रुपये की तेजी के साथ 7317.3 रुपये प्रति 10 ग्राम है। Gold-Silver Price Today
रिपोर्ट में पिछले सप्ताह की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमतों में -2.97% का परिवर्तन हुआ है, जबकि पिछले महीने सोने की कीमतों में 2.09% की वृद्धि हुई थी। वहीं चांदी की मौजूदा कीमतें 100.0 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 95100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
दिल्ली में आज सोना | Gold-Silver Price Today
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज सोना 79813.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जोकि कल 2 नवंबर 2024 को 78133.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि यही सोना पिछले सप्ताह 18 नवंबर 2024 को 75813.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में आज चांदी
रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में आज चांदी 95100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल 23 नवंबर को यही चांदी 95000.0 प्रति किलोग्राम थी और पिछले सप्ताह 18 नवंबर को यह चांदी 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसी प्रकार अन्य शहरों में सोने चांदी की कीमतें:-
चेन्नई में आज सोना 79661.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 103700.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मुंबई में आज सोना 79667.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 94400.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
कोलकाता में आज सोना 79665.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 95900.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोने का फरवरी 2025 एमसीएक्स वायदा कारोबार 78411.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसके प्रकाशन में 1.183% की वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2025 के लिए चांदी का एमसीएक्स वायदा कारोबार 93127.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो प्रकाशन के समय 0.993% की वृद्धि है। Gold-Silver Price Today
Sirsa Dengue News: सरसा में डेंगू का डर! 7 को और लगा डंक!