Delhi Police Constable Murdered: नई दिल्ली (एजेंसी)। गत दिवस दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की 3 लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीसरा भागने लगा तो मुठभेड़ में वो मारा गया। Delhi Police Constable Murder
दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल किरण पाल ड्यूटी पर तैनात था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल किरण पाल ड्यूटी पर तैनात था, इस दौरान एक स्कूटर पर 3 लोग सवार होकर आ रहे थे। कांस्टेबल ने उन्हें रुकने का ईशारा किया तो 3 ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कांस्टेबल पर पत्थर फेंकने लगे लेकिन पाल ने अपनी बाइक उनके वाहन के सामने लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान तीनों ने कथित तौर पर कांस्टेबल को चाकू मार दिया। हमले के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू करके दो आरोपियों दीपक मैक्स और कृष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में उस पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में राघव को अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। Delhi Police constable murder case
रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया कि आधी रात को संदिग्ध की पहचान करके उसे आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया। लेकिन संदिग्ध ने पूर्व नियोजित षड़यंत्र से पुलिस पर गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गया। उसे ओखला के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस कार्रवाई में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। Delhi Police Constable Murder