Sambhal Jama Masjid Violence: रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उस समय हिंसा भड़क उठी, जब शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने आई टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। आईएएनएस की जारी की गई कुछ फोटो में पुलिस को समूह पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। Uttar Pradesh Violence
आईएएनएस के अनुसार एक वकील विष्णु शंकर जैन ने संभल में सिविल जज की अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि शाही जामा मस्जिद एक मंदिर है। उनकी याचिका पर एक्शन लेते हुए रविवार को एक सर्वेक्षण करने स्थानीय पुलिस पहुंची तो उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे पहले भी एक सर्वेक्षण 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया था। Uttar Pradesh Violence
Sirsa Gas Pipeline Leakage: सिरसा में मकान मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई!