Himachal Weather: शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का दौर शुरू हुआ। अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में हिमपात हुआ। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। लाहौल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहला हिमपात दर्ज किया गया। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम में आए बदलाव को घाटी के किसान-बागवान के साथ पर्यटन कारोबारी आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी का संकेत मान रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। इसका असर कुल्लू-मनाली तक देखा जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूवार्नुमान जारी किया है। उधर, राज्य के चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया है। वहीं अन्य भागों में आगामी सात दिनों तक मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान है। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। शिमला में आज धूप खिली है। विभाग ने बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का ह्ययेलो अलर्टह्ण जारी किया है। Himachal Weather
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.2, सुंदरनगर 5.2, भुंतर 3.1, कल्पा 0.0, धर्मशाला 9.5, ऊना 6.6, नाहन 10.5, पालमपुर 6.0, सोलन 4.3, मनाली 3.1, कांगड़ा 7.5, मंडी 6.2, बिलासपुर 7.7, हमीरपुर 6.9, चंबा 7.3, डलहौजी 8.5, कुफरी 6.2, कुकुमसेरी -4.8, नारकंडा 3.6, रिकांगपिओ 3.0, सेऊबाग 3.5, बरठीं 5.6, समदो -1.3, कसौली 9.6, ताबो -8.3, सैंज 5.3 व बजौरा में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 53 दिनों में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति है। इस अवधि के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 96, किन्नौर 99, लाहौल-स्पीति 99, मंडी 90, शिमला 99 व ऊना जिले में 65 फीसदी कम बारिश हुई।
शिमला 16.6, सुंदरनगर 25.0, भुंतर 23.6, कल्पा 12.3, धर्मशाला 21.4, ऊना 26.8, नाहन 21.8, केलांग 9.2, सोलन 22.5, मनाली 13.4, कांगड़ा 25.2, मंडी 22.7, बिलासपुर 25.8, चंबा 22.8, कुफरी 11.3, नारकंडा 12.3, भरमौर 17.9, रिकांगपिओ 15.7, बरठीं 25.0, ताबो 20.8, सैंज 19.7 मंडी जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां बर्फबारी के दौरान अधिक सड़कें बंद होने की संभावना रहती है। वहां पर समय रहते जरूरी मशीनरी और आॅपरेटर तैनात किए जाएं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि सर्दियों के दौरान जिले में चौहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली और गाड़ागुसैणी इत्यादि क्षेत्रों में अत्यधिक हिमपात होने के आसार हैं।