Australia vs India 1st Test: पर्थ, (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और तीसरे दिन के लंच तक 1 विकेट खोकर 275 रन बना लिए, जिससे उनकी कुल बढ़त एक विकेट खोकर 321 रन हो गई। Australia vs India Test
उल्लेखनीय है कि भारत की पहली पारी मात्र 150 रनों पर ढेर गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भी सिर्फ 104 पर पैवेलियन पहुंचा दिया था। दोबारा फिर से भारत की बारी आई और भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आक्रामक शतक की बदौलत एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया और बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो गया। AUS vs IND
तीसरे दिन की भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल के रूप में लगा | Australia vs India Test
तीसरे दिन की भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल के रूप में लगा जिन्होंने 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। हालांकि राहुल ने भी अपनी संयमित पारी खेली और इसमें उन्होंने 5 चौके लगाए। BGT 2024
आगे भारत की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का चौथा शतक ठोक डाला। लंच ब्रेक तक जायसवाल 264 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। उनके साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल भी 25 रन बनाकर टिके हुए हैं।
इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 रनों पर ढेर कर दिया था। कप्तान बुमराह ने गेंदबाजी का भी कुशल नेतृत्व करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके। हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले थे। Australia vs India Test
Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में ‘संकट’! लोगों का सांस लेना हुआ दूभर!