प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने16 राइस मिलों की चिमनियों के लिए सैंपल
- जींद में एक फैक्ट्री पर साढ़े चार लाख रूपये जुर्माना | Kaithal News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Air Pollution: जिले में कुछ दिन की राहत के बाद वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा है। यह प्रदूषण का स्तर शनिवार को दिनभर 300 से पार रहा। इस दौरान अधिकतम स्तर 387 तो शाम चार बजे औसतन स्तर 288 रहा। वायु प्रदूषण का स्तर 300 से अधिक आने से हवा के और अधिक प्रदूषित होने का अनुमान है। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है प्रदूषण कम करने के लिए लगातार बोर्ड की ओर से कार्य किए जा रहे हैं।
वहीं प्रदूषण बोर्ड के मुख्यालय के आदेशानुसार स्थानीय स्तर पर राइस मिलों में चलने वाली चिमनियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जिले में 16 राइस मिलों से चिमनियों के सैंपल लिए हैं। इनमें कैथल के चार, ढांड के चार और चीका एरिया के आठ राइस मिल शामिल हैं। सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए विभाग की लैब में भेज दिया गया है। Kaithal News
बता दे कि नियम के अनुसार चिमनी में 800 मिली ग्राम प्रति मीटर क्यूब की मात्रा होनी चाहिए। अगर मात्रा इससे ज्यादा पाई जाती है तो संबंधित राइस मिल पर कार्रवाई की जाएगी। उसे जुर्माना लगाया जाएगा और साथ में राइस मिल बंद करने को लेकर मुख्यालय को लिख दिया जाएगा।
राइस मिलो के पास के गाँवों में बढ़ने लगी बिमारिया | Kaithal News
चीका हल्के में राइस मिलो कि भरमार है। राइस मिलों ने ग्रामीणों का जीना दुभर किया हुआ है। मिलों से केमिकल युक्त गंदा पानी निकलता है और राखी उड़ती है जो घरों में आ जाती है इन कारणों से आसपास के गांवो में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। पिछले आठ दस साल से स्थिति गंभीर होती जा रही है। जानकर बताते है कि अकेले खुशहाल माजरा गाँव के पास करीब 50 राइस मिल खुले हुए है। यहाँ के ग्रामीणों की तरफ से इन राइस मिलों के विरुद्ध एनजीटी और ह्यूमन राइट कमिशन में केस किया हुआ है और मामले पर लगातार सुनवाई हो रही है।
जींद में 300 से ऊपर रहा वायु प्रदुषण का स्तर
जींद जिले में ग्रेप-4 लागू होने के बाद भी एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 250 से 300 के बीच चल रहा है। शनिवार को अधिकतम एक्यूआइ 359 और औसतन 303 रहा जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। जिले में प्रशासन ने सभी निर्माण कार्यों पर रोक के आदेश दिए हुए हैं, इसके बावजूद भी शहर में कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है और खुले में निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। हालाँकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई और ये टीमें लगातार जुर्माना भी लगा रही हैं। जिला परिवहन विभाग की तरफ से 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चालान किए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके प्रदुषण कम होने का नाम नही ले रहा। जिले में फसल अवशेष भी लगातार जलाए जा रहे है। Kaithal News
उल्लंघन करने वालो पर लगाया जा रहा जुर्माना
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम 500 वर्ग मीटर से बड़ी साइट और फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर रही है। इसी हफ्ते टीम ने दो हाईवे व एक पेट्रोल पंप पर निर्माण कार्य जारी मिलने पर कुल सवा दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। वहीं सफीदों रोड पर ग्रुप- का उल्लंघन कर चल रही फैक्ट्री को साढ़े चार लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है तो वहीं रोहतक रोड पर स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर 30 हजार रुपये जुर्माना किया गया है।
मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर असमंजस में अधिकारी
जीद शहर के साथ लगते हैबतपुर गाँव में मेडिकल कालेज बन रहा है। मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य जारी है। मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य जारी रखने या ना रखने को लेकर ग्रुप-4 में गाइडलाइन स्पष्ट नहीं है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि ग्रेप-3 में राजमार्ग व स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित निर्माण कार्य जारी रखने की गाइडलाइन थी। ग्रेप-4 में राजमार्ग से संबंधित निर्माण कार्य रोकने की गाइडलाइन है, लेकिन उसमें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यों को रोकने का जिक्र नहीं है। Kaithal News
शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर
समय जींद कैथल
- 08 बजे 299 329
- 10 बजे 297 328
- 12 बजे 297 325
- 02 बजे 293 307
- 04 बजे 303 288
यह भी पढ़ें:– Chitkara University: ‘चितकारा’ को मिला भारत में 13वां रैंक