ज्ञानस्थली में हुआ श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलबाल टूर्नामेंट का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: ज्ञानस्थली में हुआ श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलबाल टूर्नामेंट का आयोजन

मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम कड़े मुक़ाबले में सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा मुजफ्फरनगर ने एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। Mirapur News

ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर सुनील कुमार शर्मा (एनसीसी अधिकारी मेरठ) एवं विशिष्ट अतिथि नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जोनित राणा ने विद्यालय के संस्थापक व पूर्व एमएलसी श्री रामदास हेवा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होने कहा की समाज को सही दिशा देने का दायित्व शिक्षक का होता है। खिलाड़ियों को खेल के मैदान में उतरकर ईमानदारी से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। Mirapur News

वॉलीबाल टूर्नामेंट मे स्प्रिंग डेल्स स्कूल मवाना, के. के. पब्लिक स्कूल खतौली, हिमालय स्कूल मुजफ्फरनगर, ज्ञानदीप स्कूल लालूखेड़ी, ज्ञानस्थली स्कूल मीरांपुर, सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, एस. डी. ग्लोबल स्कूल निराना, होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर, मैरीटा पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन बेल्स स्कूल नंगला, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना, दा एस.डी. स्कूल मुजफ्फरनगर, मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना, संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल सहारनपुर, एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, विद्यादीप ग्लोबल स्कूल मेरठ, एम्बिशन इंटरनेशनल स्कूल बहसुमा, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल जानसठ, डी. पी. एम. स्कूल बहसुमा, डी मोंटफोर्ट, वेदांता स्कूल सिखेड़ा, सिल्वर ओक स्कूल पिन्ना आदि की टीमों के बीच कडा मुक़ाबला हुआ।

अंतिम मुक़ाबला एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर व सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा की टीमों के बीच हुआ।जिसमें सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा की टीम ने एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर को 15-09 के अंतर से पराजित करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रतीक चिह्न व चेक़ देकर सम्मानित किया।

निर्णायक मण्डल में अजीत तोमर, उज्ज्वल पोल, नितिन चौधरी, गगन चौधरी, नवीन देशवाल, विजय सिंह एवं मोहित चौधरी रहे। विद्यालय चैयरमन बी.पी. सिंह, निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया। Mirapur News

कार्यक्रम का संचालन आस्था, आराध्या, अलका, अवनी, राघव, हरमन धारिया, अस्मिता, गौरांक चितवन, स्वर्णिका, वृन्दा, वफा, अहमद आदि ने किया। टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराने में पी.टी.आई हैप्पी चौहान, मीनाक्षी अरोरा एवं समस्त स्कूल स्टॉफ का योगदान रहा।

इस अवसर पर समाज सेवी ब्रजभूषण अग्रवाल, चित्रा शर्मा (प्रिन्सिपल, मेपल्स एकेडमी देवबंद), अजय मित्तल, विजय मित्तल, मनोज रस्तोगी, सुखबीर देव, रूपेश गुप्ता, अरुण शर्मा, नीरज बालियान, अनिल आर्य, संदीप मालिक, गरिमा वर्मा, समीर वर्मा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– सस्ता सोना देने के नाम पर 1.88 करोड़ हड़पने वाला आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here