पूरे शहर में किया एंटी लारवा दवाई का छिड़़काव
- डेंगू के कहर से बचाव के लिए किया प्रेरित
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Shah Satnam Ji Green S Welfare Sangathan: विधायक जयदीप बिहानी बोले- मानव की जान बचाने के लिए अपना दिल भी दान में दे सकते हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन द्वारा डेंगू और संचारी रोगों से प्रभावित शहर में लारवा व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए पूरे शहर में नालियों मे एंटी लारवा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। सेवादार पिछले 1 माह से लगातार डेंगू पीड़ितों के लिए रक्तदान व एसडीपी डोनेट करने में जुटे हुए हैं। Shri Ganganagar
85 मेंबर गोकुल इन्सां ने बताया कि शहरवासियों को मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारियों से बचाया जा सके तथा डेंगू मच्छर ना पैदा हो इसके लिए अपने घरों में साफ सफाई और जल जमाव ना हो इसके लिए भी प्रेरित किया। इस अभियान की शुरुआत आज सुखाड़िया सर्किल पार्क से प्रात 10 बजे विधायक जयदीप बिहानी द्वारा हरी झंडी देकर सेवादारों को रवाना किया गया। विधायक बिहानी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि की शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है इसके रोकथाम के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे । उन्होंने कहा कि शहर में जब भी कोई प्रकोप आया है डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता के प्रहरी बनाकर आगे आए हैं। क्षेत्र के सभी लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा कहीं भी पानी जमा न होने दें संभव हो तो अपने स्तर से भी आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें ताकि मच्छर पैदा ना हो।
विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि आज हर धर्म के लोग यह विश्वास रखते हैं कि मानवता को बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। आत्मविश्वास से लवरेज शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार 2000 से ज्यादा देहदान कर चुके हैं जो किसी अजूबे से कम नहीं। मेरा तो यह भी मानना है कि अगर किसी मानव की जान बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को अपना दिल भी दान करना पड़े तो यह पीछे नहीं हटेंगे। विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा की जाने वाली सेवा मेरे लिए प्रेरणा का काम करती है कि मैं इसका अनुसरण करूं और जनता का भला कर सकूं। Shri Ganganagar
लेखाधिकारी राकेश मेहन्दीरता ने अपने संबोधन में कहा कि सब लोगों के सामूहिक प्रयास से ही डेंगू के बढ़ते कदम को रोका जा सकता हैं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ही यह कार्य कर सकते हैं। इस कार्य के लिए सभी डेरा श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शहर को डेंगू मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की जनकल्याण के कार्यों को लेकर की जाने वाली सेवा भावना विषय विख्यात है। सेवादारों की कोरोना काल व बाढ़ पीड़ित के सहायता में की गई सेवा हम सब ने देखी है।
उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। डेरा सच्चा सौदा द्वारा आज शहर में 12 मशीनों के साथ एंटी लारवा दवाई का छिड़काव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है इन मशीनों के साथ सैकड़ो सेवादार अपना सेवा कार्य पूरा कर रहे हैं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शहर को डेंगू मुक्त करने में जुटे हुए हैं।
12 मशीनों से किया गया एलओ का छिड़काव | Shri Ganganagar
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा शहर में एंटी लारवा एल ओ का छिड़काव करने के लिए सेवादारों को 12 जोन में बांटकर टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में एक स्प्रे मशीन व 15 से 20 सेवादार शामिल रहे जिन्होंने शहर की गली गली में जाकर एलओ का छिड़काव किया।
यह भी पढ़ें:– Tips For Improve Saas Bahu Relationship: सास-बहू के रिश्ते में तालमेल कैसे बिठाएं