हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

तीन 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar Crime News: पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी तस्करों की ओर से समर्थित सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तीन अत्याधुनिक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल और दस गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुतलीघर निवासी विनोद कुमार उर्फ रंगीला, अमृतसर के रोरीवाला गांव निवासी युवराज सिंह, अमृतसर के रोड़ीवाला गांव निवासी सुरखाप सिंह, अमृतसर के प्लाह साहिब रोड निवासी जुगराज सिंह उर्फ जग्गू, बटाला के शेरपुर गांव निवासी अमृतपाल सिंह और बटाला के मुमराय गांव निवासी प्रभदीप सिंह उर्फ हरमन के रूप में हुई है। Amritsar News

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि हथियारों की तस्करी में आरोपी अमृतपाल की संलिप्तता के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद, सीआईए अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और उसे अमृतसर के बटाला रोड से प्रभदीप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अवैध हथियार तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य आॅपरेशन में, गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपी जुगराज सिंह को उसके तीन साथियों के साथ खालसा कॉलेज के पीछे से पकड़ा और उनके खुलासे पर अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के पीछे एक सुनसान जगह पर छिपाई गई एक ग्लॉक पिस्तौल और दो .32 बोर पिस्तौल के साथ चार गोलियां बरामद किए। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी की उम्मीद है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Prepaid Meter: प्रीपेड मीटर लगाने की योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here