बीसीसीआई ने अगले 3 साल के आईपीएल सीजन की तारीखें जारी कीं
BCCI News: खेल डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई ने ऐलान करते हुए आईपीएल के अगले 3 सीजन (2025-26-27) के शुरू होने की तारीखें जारी कर दी हैं। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि आईपीएल 2025 की शुरूआत 14 मार्च से होगी और यह 25 मई 2025 तक चलेगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार की सुबह सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल 2025 की समयसीमा भेज दी है। BCCI News
आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है, जब बीसीसीआई ने 3 सीजनों की तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई सभी देशों को अपने कैलेंडर के अनुसार स्पष्ट तस्वीर देना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली बार सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को इस आयोजन की मेजबानी की तैयारी चल रही है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी रविवार को दोपहर 3 बजे आईएसटी से शुरू होगी। Cricket News
आईपीएल 2026 इस दिन होगा शुरू | BCCI News
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 संस्करण की शुरूआत 15 मार्च से शुरू करने की योजना भेजी है, जिसका फाइनल 31 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2027
इसी प्रकार से आईपीएल 2027 14 मार्च से शुरू होगा और जिसका समापन 30 मई को होगा।
Traffic Rules: सिरसा वासियों को रॉन्ग साइड या लाइन बदलकर चलना पड़ेगा भारी!