स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में 24 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह प्रक्षेपित किए

los angeles
los angeles स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में 24 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रह प्रक्षेपित किए

लॉस एंजिल्‍स (एजेंसी)। अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने 24 स्‍टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया। स्‍पेसएक्‍स के अनुसार उपग्रहों को फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्‍पेस फोर्स स्‍टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए पूर्वी समय मंडल (अमेरिका के सत्रह पूर्वी राज्यों, पूर्वी कनाडा के कुछ हिस्सों और मेक्सिको के क्विनताना रू राज्य, मध्य अमेरिका में पनामा और कैरिबियाई द्वीपों में इस्तेमाल होने वाला समय मंडल है) के अनुसार सुबह 11:07 बजे प्रक्षेपित किया गया। स्‍पेसएक्‍स ने बाद में 24 उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि की। स्‍पेसएक्‍स के अनुसार, स्‍टारलिंक उन स्‍थानों पर हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्‍ध कराएगा, जहां पहुंच अविश्‍वसनीय, महंगी या पूरी तरह अनुपलब्‍ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here