कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बिना अनुमति के नेशनल हाइवे के निकट लगाए गए मरहूम सांसद मुनव्वर हसन के नाम के बोर्ड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आपत्ति के बाद प्रशासन ने हटवा दिया है। बोर्ड को मरहूम सांसद के समर्थकों द्वारा कुछ घंटे पहले ही लगाया था। Kairana News
गुरुवार को कुछ लोगो ने नेशनल हाइवे-709एड़ी पर शामली बाईपास पर स्थित अंडरपास के निकट खाली पड़ी जगह पर मरहूम सांसद मुनव्वर हसन के नाम का एक बोर्ड लगा दिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल तस्वीर में मरहूम सांसद के बोर्ड के साथ कुछ लोग खड़े नजर आ रहे है, जिसमें एक सभासद व प्रधानपति नजर आ रहा है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मामले पर संज्ञान लिया। Kairana News
एनएचएआई ने बोर्ड पर आपत्ति जताते हुए मामले से तहसील प्रशासन को अवगत कराया। बताया जा रहा है कि तहसील मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा बोर्ड को वहां से हटवा दिया। वहीं, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि बोर्ड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर बिना अनुमति के लगाया गया था, जिसे एनएचएआई की आपत्ति के बाद मौके से हटवाया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Firing: नगराना में स्कूल वैन पर फायरिंग, चालक सहित 4 गंभीर