सीएम के सरसा आने से कुछ घंटे पहले पूर्व एमएलए गोपाल कांडा के आवास के निकट पुलिस ने आरोपियों को किया काबू
खारियां/सरसा (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Kharian News: रानियां थाना के अर्न्तगत आने वाले गांव नगराना में एक निजी स्कूल वैन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें बस चालक सहित चार लोगों के गोलियां लगी है। जिसके बाद सभी घायलों को नागरिक अस्पताल सिरसा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, तो दूसरी ओर आरोपी हमलावर अपनी गाड़ी लेकर सरसा की और भागे। जिन्हें सीआईए स्टॉफ की एक टीम ने पूर्व विधायक गोपाल कांडा के आवास के नजदीक काबू कर लिया। आरोपियों ने सीआईए स्टॉफ की गाड़ी को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। प्राप्त जानकारी अनुसार एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर गांव नगराना से संतनगर के लिए रवाना हुई जिसमें चालक व 7 स्कूली बच्चे सवार थे। Sirsa News
गांव नगराना निवासी चालक गुरजीत सिंह स्कूल बस में बच्चों को सवार कर गांव से बाहर पहुंचा तो पीछे से इसी गांव का रहने वाला आरोपी सतनाम सिंह ट्रैक्टर लेकर आता है और बस के आगे लाकर खड़ा कर साईड देने को लेकर झगड़ा करता है। इतने में आरोपी सतनाम सिंह का पुत्र प्यारा सिंह वरना गाड़ी में हथियार के साथ वहां पहुंच जाता है। जिसके बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने चालक गुरजीत सिंह पर गोलियां चलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर सुखदेव सिंह पुत्र सरदूल सिंह, शमशेर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, मनप्रीत पुत्र गुरजीत सिंह बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचे तो आरोपी पिता-पुत्र ने उन पर भी गोलियां बरसाई। घटना में तीन लोगों के काफी चोंटे आई हैं तथा चालक गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों का नागरिक अस्पताल सिरसा में इलाज चल रहा है। Sirsa News
घटना की सूचना मिलते ही रानियां पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घटना स्थल से गाड़ी लेकर फरार हुए पिता-पुत्र की सूचना सीआईए स्टाफ सरसा को दी। जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी पिता-पुत्र को रानियां रोड पर तारा बाबा कुटिया के नजदीक सड़क के बीच गाड़ी लगाकर रोक लिया। आरोपियों ने पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होने का प्रयास किया। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रानियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गंभीर रूप से घायल चारों लोंगों का नागरिक अस्पताल सिरसा में इलाज के लिए दाखिल करवाया और दोनों आरोपी पिता-पुत्र को गिरफतार कर केस दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला | Sirsa News
बस चालक गुरजीत सिंह और आरोपी प्यारा सिंह व सतनाम सिंह गांव नगराना के रहने वाले हैं। जिनकी करीब 4 साल पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय दोनों परिवारों का मन मुटाव पंचायत में समाप्त करवा दिया गया और उसके बाद दोनों में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं रहा। लेकिन आरोपी सतनाम सिंह अपनी पुरानी रंजिश को लेकर वीरवार सुबह बस चालक गुरजीत सिंह पर हमला कर दिया जिसमें गुरजीत सिंह सहित उसके पारिवारिक सदस्य शमशेर सिंह, सुखदेव सिंह व मनप्रीत सिंह को गोलियां लगी है।
यह भी पढ़ें:– जालंधर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 15 क्विंटल ड्रग बरामद