2 मोबाइल फोन और एक 32 बोर की देसी पिस्टल बरामद
- प्रापर्टी की भी होगी जांच, अवैध पाई जाने पर होगी फ्रीज | Amritsar News
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर देहात पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 45 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक 32 बोर की देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है। अमृतसर एसएसपी देहात चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि पिछले दो दिनों में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 किलो 498 ग्राम हेरोइन और एक 32 बोर देसी पिस्तौल सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि थाना लोपोके पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और क्षेत्र में अमन कायम रखने के लिए कार्रवाई करते हुए मलकीत सिंह निवासी बच्चीविंड और बलजिंदर सिंह निवासी मक्खनपुरा को 2 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में पुलिस स्टेशन लोपोके, अमृतसर ग्रामीण में मुकदमा दर्ज किया गया है। Amritsar News
इसके अलावा थाना लोपोके पुलिस ने एक अन्य आरोपी गुरभेज सिंह निवासी कक्कड़ कलां, 3 किलो हेरोइन और 2 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य अलग मामले में आरोपी जगरूप सिंह उर्फ साजन निवासी धनोई कलां, घरिंडा को थाना घरिंडा पुलिस ने क्षेत्र में 1 किलो 498 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। ग्रामीण थाना रमदास पुलिस ने बीते दिन फ्रांको मसीह और अर्श मसीह को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के बाद लब्बे दरिया के टी प्वाइंट से एक 32 बोर की पिस्टल सहित मैगजीन और 4 जिंदा रौंद 32 बोर बरामद किए गए हैं। पुलिस की ओर से आरोपियों की गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक भी चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच इनकी काली कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को भी फ्रीज किया जाएगा। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– Crime News: युवक का अपहरण करके 5 लाख फिरौती मांगने के वाले 3 आरोपी काबू