फाइलेरिया पीड़ित ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी से लगाई गुहार
Filariasis Disease Patient Demand Euthanasia: कोरिया (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में ‘फाइलेरिया’ बीमारी से ग्रसित शंकर यादव ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक रेणुका सिंह से इलाज कराने या इच्छा मृत्यु देने की मांग की है। शंकर का कहना है कि इलाज में 17 लाख रुपये लगेंगे। उसके पास पैसे नहीं है। मामला सोनहत विकासखंड के बदरा गांव के रहने वाले शंकर यादव (43) पिछले 20 साल से फाइलेरिया बीमारी (हाथी पांव) से ग्रसित है। इस बीमारी में दोनों पैरों में हाथी पांव हो गया है। जिसे वो कपड़ों के सहारे बांध कर रखता है। Chhattisgarh News
डॉक्टरों ने इलाज के लिए 17 लाख रुपए लगने की बात कही
क्योंकि हाथी पांव के कारण आए दिन घाव बनता है एवं मवाद निकलता रहता है। मरीज शंकर यादव का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज के लिए 17 लाख रुपए लगने की बात कही है। शंकर यादव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता बचपन में ही गुजर गए थे। माँ बुजुर्ग है। वो भी बोल नहीं पाती। लेकिन मजदूरी कर अपने बेटे को पाल रही है। बेटे के इलाज के लिए जमीन तक गिरवी रख दी। अब न जमीन है और न ही ज्यादा कमाई का साधन। रायपुर में भी इलाज करवा चुके हैं। लेकिन बीमारी से राहत नहीं मिली।
इसलिए शंकर यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की मांग की है। उसने कहा कि इलाज नहीं करा सकते तो मुझे इच्छा मृत्यु की ही अनुमति दे दी जाए। अब इस बीमारी का बोझ नहीं सहा जाता है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। बिल्कुल उसका इलाज कराया जाएगा। मैं उनके इलाज के लिए निर्देशित करता हूँ। Chhattisgarh News
निर्दयी माँ ने बच्ची के साथ किया ऐसा सलूक, पुलिस ने किया गिरफ़्तार