बप्पां व श्री जलालआणा साहिब में गूंजा गुरुयश

Sirsa News

MSG Bhandara Month: ओढ़ां, राजू। पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र तथा ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई के न्द्र मौजमस्तपुरा धाम में धूमधाम से आयोजित हुई। दोनों ही नामचर्चाओं में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चाओं की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए मुर्शिद के प्रेम एवं खुशी प्रथाए भजनों पर साध-संगत खूब झूमी। Sirsa News

बप्पां नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने इलाही नारे के साथ साध-संगत का स्वागत करते हुए पावन अवतार माह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि साध-संगत के लिए ये नवंबर माह विशेष महत्व रखता है। इस माह में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह जी ने अवतार धारण कर राम-नाम की अलख जगाई थी।

नामचर्चा में पहुंची साध-संगत अति भाग्यशाली है | Sirsa News

उन्होंने कहा कि साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए परहित के कार्यांे को अधिक से अधिक गति देनी है। वहीं श्री जलालआणा साहिब में ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने नारा लगाकर समस्त साध-संगत का नामचर्चा में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नामचर्चा में पहुंची साध-संगत अति भाग्यशाली है, क्योंकि श्री जलालआणा साहिब की इस पावन धरा को तीनों पातशाहियों के पावन चरणों की छोह प्राप्त है।

उन्होंने पावन अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो साध-संगत हर समय मानवता भलाई कार्य करती ही है, लेकिन इस पावन अवतार माह में साध-संगत ने दोगुने उत्साह से मानवता भलाई कार्यों को गति देनी है। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को श्रवण किया। Sirsa News

MSG Bhandara Month: आया सतगुरु प्यारे का जन्म दिहाड़ा-नवम्बर माह में लिया अवतार जी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here