पुलिस को मौके से बने, अधबने तमंचे बरामद
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: शिकोहाबाद थाना पुलिस बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे पुलिस की तमंचा बनाने वाले गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस दोनों बदमाशों को पकड़कर अस्पताल लेकर आई जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Firozabad News
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एटा रोड स्थित पुरातन स्कूल के पास में एक मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी होते देखकर बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से बचते हुए पुलिस ने जबाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। पुलिस दोनों बंदमाशों को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल आए जहां दोनों का इलाज जारी है। Firozabad News
शिकोहाबाद पुलिस ने पकड़े गए दोनों घायलों के नाम राजू व राजेश बताए है, जिसके पैर में गोली लगी जबकि एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पकड़े गए बदमाशों के नाम पूरन पुत्र नाथूराम निवासी चंदननगर थाना ट्रांस यमुना आगरा, राजू पुत्र जगदीश निवासी बछगांव थाना नारखी, मकान मालिक राजेश उर्फ छोटू पुत्र सुखबीर सिंह निवासी रहचटी बताया । पुलिस को बदमाशों के पास से पांच बने हुए तमंचे जिनमें तीन 315 बोर तथा दो 12 बोर एवं चार अधबने तमंचे एवं तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस को बदमाशों से बरामद सामान | Firozabad News
पुलिस को बदमाशों के पास से ड्रिल मशीन, वर्मा मशीन, भट्टी, 315 बोर के 5 तमंचा, 2 तमंचा 12 बोर, 4 अधबने हुए 315 बोर के तमंचा, 4 नाल, आरी, हथोडा, 10 लोहा रॉड आदि बरामद हुई।
यह भी पढ़ें:– Murder: नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या