SDP Donation: कल्याण नगर के इस कपल ने ऐसे मनाई अपनी शादी की सालगिरह!

Sirsa News
SDP Donation: कल्याण नगर के इस कपल ने ऐसे मनाई अपनी शादी की सालगिरह!

SDP Donation: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के ब्लॉक कल्याण नगर के अंतर्गत सुख सागर कॉलोनी निवासी एक कपल ने एसडीपी डोनेट करके अपनी शादी की सालगिरह की खुशियाँ मनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार इन्सां एवं सोनिया इन्सां निवासी सुखसागर कॉलोनी, ब्लॉक कल्याण नगर सरसा की आज शादी की सालगिरह थी। उन्होंने इस खुशी के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा ”अपनी हर खुशी इंसानियत की भलाई का कार्य करके मनाएं’’ के अनुसार शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल में एसडीपी डोनेट किया। Sirsa News

इस अवसर पर मनोज इन्सां ने बताया कि इससे पहले वे 12 बार खूनदान कर चुके हैं और तीन बार एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा अनुसार नित 167 मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते रहते हैं और अपनी ही खुशी के मौके पर भी इंसानियत की भलाई का कार्य करते हैं। Sirsa News

पूज्य गुरु जी की शिक्षा अनुसार ‘ट्रयू ब्लड पंप’ बन रहे डेंगू पीड़ितों के लिए वरदान!