विद्युत निगम के कर्मचारी पर हमला करने का मामला
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। गांव जंडावाली स्थित जीएसएस पर तैनात कर्मचारी बलविन्द्र सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जैसा आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में जंक्शन स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सभागार में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता के साथ कर्मचारियों की वार्ता हुई। Hanumangarh News
वार्ता में तय किया गया कि गुरुवार को इस घटना के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप पुलिस प्रशासन को तीन दिन का समय दिया जाएगा। अगर इस समयावधि में पुलिस प्रशासन की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता अरविन्द गढवाल ने बताया कि जंडावाली के जीएसएस पर तैनात कर्मचारी बलविन्द्र सिंह पर 17 नवम्बर को बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर बुरी तरह से मारपीट की।
इस घटना से कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि पुलिस अज्ञात हमलावरों का पता लगाकर शीघ्र उनकी गिरफ्तारी करे। उन्होंने बताया कि इस मांग के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीन दिन में कार्रवाई न होने पर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने तीन दिन पहले चेतावनी दी थी कि तीन दिन में कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन वार्ता के बाद कर्मचारियों ने बुधवार का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। Hanumangarh News
Bindora: बेटा-बेटी का भेद समाप्त करने के उद्देश्य से निकाला भतीजी का बिंदोरा