पदक विजेता खिलाडिय़ों ने भिजवाए सुझाव

Hanumangarh News

राज्य क्रीड़ा परिषद ने नवीन खेल नीति-2024 के संबंध में मांगे थे सुझाव

हनुमानगढ़। नवीन खेल नीति-2024 (National Sports Policy 2024) के अनुमोदन मसौदा के संबंध में जिले के पदक विजेता खिलाडिय़ों की ओर से जिला कलक्टर कानाराम के माध्यम से युवा एवं खेल विभाग के शासन सचिव और राजस्थान क्रीड़ा परिषद जयपुर राजस्थान अध्यक्ष को सुझाव भिजवाए गए हैं। बुधवार को अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह और बाबा सोमरनाथ स्पोट्र्स क्लब के संस्थापक सुनील सामरिया के नेतृत्व में पदक विजेता खिलाडिय़ों ने जिला कलक्टर को सुझाव पत्र सौंपा। Hanumangarh News

अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से नवीन खेल नीति-2024 के संबंध में खिलाडिय़ों से 20 नवम्बर तक सुझाव मांगे गए थे। इसी क्रम में खिलाडिय़ों की ओर से युवा एवं खेल विभाग के शासन सचिव और राजस्थान क्रीड़ा परिषद जयपुर राजस्थान अध्यक्ष को सुझाव भिजवाए गए हैं। इसमें हनुमानगढ़ क्षेत्र और राजस्थान में खेलों के विकास के लिए सुझाव दिए गए हैं ताकि हमारा हनुमानगढ़ क्षेत्र खेलों में सिरमौर बने और खेलों में आगे बढ़े।

खेल गतिविधियां बढऩे से हमारा क्षेत्र नशे से भी दूर होगा। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर भी खेलों को बढ़ावा देने में काफी सहयोग कर रहे हैं। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से मानस अभियान के तहत नशे के खिलाफ खेल गतिविधियां करवाई जा रही हैं जो सराहनीय कार्य है। इस मौके पर योगेश कुमावत, आरती, पूजा, लवप्रीत, अजय, चेतराम, पंकज, दारासिंह, अक्षय, संदीप, राहुल, गीता, नरेश, एकमजीत, असित, अमृत, राजेंद्र शर्मा और अरुण कुमार मौजूद थे। Hanumangarh News

SpaceX’s Starship Launch: एलन मस्क की स्पेसएक्स ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट! ”पृथ्व…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here