नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Pyaj: प्याज की कीमतों में स्थिरता लाने के प्रयासों के अंतर्गत सरकार ने नैफेड के जरिए 840 टन और प्याज नासिक से रेल रेक के जरिए दिल्ली मंगवाया है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि प्याज की यह खेप सरकार के मूल्य स्थिरीकरण बफर स्टॉक से लायी गयी है और यह 17 नवंबर को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। अभी 720 टन की एक और खेप कल नासिक से रवाना हो चुकी है और 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचेगी। Onion
बयान के अनुसार इस प्याज को मदर डेयरी (500 टन), एनसीसीएफ (190 टन) और नैफेड (150 टन) को दिल्ली-एनसीआर में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए आवंटित किया गया है। हाल में कीमत स्थिरता के लिए दिल्ली में पहुंचाई गयी प्याज की यह चौथी खेप है। Onion
सरकार ने दिल्ली के अलावा, हाल ही में चेन्नई और गुवाहाटी के लिए भी प्याज की बड़ी खेप भेजी गई है। पिछले महीने नासिक से रेल मार्ग से भेजा गया 840 टन प्याज 26 तारीख को चेन्नई पहुंचा था। इसी तरह 840 टन प्याज की खेप 05 नवंबर को गुवाहाटी के चांगसारी स्टेशन पर पहुंची थी जिसे असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न जिलों में वितरित किया गया है। इस सप्ताह रेल रेक के जरिए असम के गुवाहाटी के लिए 840 टन की एक और खेप भेजने की योजना है। इसी तरह 840 टन प्याज की एक और खेप अगले दो से तीन दिनों में लखनऊ पहुंचने वाली है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने त्यौहारी सीजन और मंडियों के बंद होने के कारण पिछले दो-तीन दिनों में कुछ बाजारों में प्याज की आपूर्ति में आई अस्थायी बाधा को दूर करने के लिए प्याज की आपूर्ति को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:– Imd Alert: प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, जानें अपने राज्य का हाल