व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अनजान लोगों की मदद कर रहे शहरवासी

Panipat News
Panipat News: व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अनजान लोगों की मदद कर रहे शहरवासी

जात-पात का भेदभाव मिटाकर खुशियां बांट रहे शहर के युवा| Panipat News

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। WhatsApp Group News: आज कलयुग के समय में जहां भाई भाई का बेटा बाप दुश्मन बना हुआ है चंद पैसो के लिए रिश्ते नाते सब खत्म होते जा रहे हैं। वहीं शहर के कुछ युवाओं ने अपने परिवार के साथ-साथ दूसरों के परिवारों पर भी मुस्कान लाने का अभियान छेड़ा हुआ है। बता दे की शहर में एक व्ट्सएप ग्रुप मदद बैंक के नाम से चल रहा है। इस ग्रुप में जितने भी मेंबर है सभी का एक ही लक्ष्य है किसी न किसी तरीके से उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाई जाए। Panipat News

मदद बैंक ग्रुप के एडमिन विक्की बत्रा ने बताया कि शहर में कोई बार देखने को ओर सुनने को मिला कि पैसो के कारण ईलाज नही हुआ तो उसकी मौत हो गई।खून नही मिला तो ईलाज नही हुआ।जिसे सुनकर व देखकर काफी दुख होता था तो हम कुछ युवाओं ने सोचा की क्यों ना इनकी मदद की जाए। बस इसी सोच को लेकर एक ग्रुप बनाया जिससे अनजान जरूरतमंद लोगों की मदद की जाने लगी।हमने तो एक छोटा सा प्रयास किया था आज ये ग्रुप एक विशाल पेड़ बन चुका है जिससे सैकड़ो लोगों के इलाज में मदद कर लाखों रुपए खर्च कर चुकी है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी कर रही है मदद | Panipat News

मदद बैंक मैं पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अनजान व्यक्तियों की मदद कर रही हैं। चाहे किसी के इलाज के दौरान पैसे की जरूरत हो या इलाज के दौरान रक्त की जरूरत हो शहर की महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही है।ग्रुप से जुड़ी पूजा नारंग और कोमल मदान ने बताया कि दूसरों की मदद करके जो खुशी मिलती है उसका आनंद ही कुछ और होता है।हम अपने आप को भाग्यशाली समझते है जो मदद बैंक के सहयोग से दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास कर रहे है।

इलाज और रक्तदान के साथ शिक्षा भी करते है सहयोग

ग्रुप से जुड़े सागर खुराना और अक्षय मिगलानी ने बताया कि मदद बैंक का हमेशा प्रयास रहता है कि शहर में किसी भी जरूरतमंद को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।मदद बैंक इलाज और लोगों को रक्तदान के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा में भी सहयोग करता है। शिक्षा के लिए बच्चों की स्कूल की फीस कॉपी किताबें स्कूल ड्रेस में भी मदद करती है।मदद बैंक की ओर से गरीब लड़कियों की शादी में भी जरूरत का सामान देकर मदद करती है।

यह भी पढ़ें:– गरीबों को मुफ्त प्लॉट देने के लिए 1000 ग्राम पंचायतें चिन्हित: पंवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here