विधायक अजीतपाल कोहली ने स्कूटी पर किया बाजारों व सड़कों का दौरा

Patiala News
Patiala News: विधायक अजीतपाल कोहली ने स्कूटी पर किया बाजारों व सड़कों का दौरा

कई गलियों के निर्माण कार्य की शुरूआत भी करवाई | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पटियाला से विधायक अजीतपाल सिंह कोहली (Ajit Pal Singh Kohli) स्कूटी पर सवार होकर शहर के बाजारों और सड़कों का दौरा किया, और नगर निगम कमिश्नर डॉ. रजत ओबरॉय को शहर की असली तस्वीर दिखाई। इस दौरान विधायक ने उन्होंने ढाई करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की भी शुरूआत की और कहा कि वे 24 घंटे हलके के निवासियों की सेवा में मौजूद हैं। Patiala News

विधायक कोहली ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से मुलाकात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पटियाला शहर में कई दशकों से रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने 94 लाख रुपए की लागत से सरहंदी बाजार और आर्य समाज चौक के पास पुरी रोड पर जल निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया। इसी बीच 68 लाख रुपए की लागत से घेर सोढियां और बगीची मंगल दास की गलियों का निर्माण कार्य की शुरूआत भी करवाई। जबकि 44 लाख रुपए की लागत से जट्टावाला चौतरा और सरहिंदी बाजार के पास गलियों का निर्माण और यूपीवीसी पाइप लगाने का काम शुरू हुआ। इसी तरह 37 लाख रुपए की लागत से घेर सोढियां में सीसी फ्लोरिंग, सदर बाजार से अरना बरना चौक और शमशेर सिंह मोहल्ले में सड़क का काम शुरू किया गया। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Kidnapping: युवक का अपहरण कर मांगी 5 लाख रुपए की फिरौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here