मॉल में अपने उत्पाद बेच रही हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

Kota News
Kota News: मॉल में अपने उत्पाद बेच रही हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने एक वर्ष में विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों का एक उदाहरण है कोटा के सिटी मॉल में राजीविका मार्ट के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री। Kota News

कोटा के सिटी मॉल में खोले गए ‘राजीविका मार्ट’ में स्वयं सहायता समूह (ैभ्ळ) की महिलाओं द्वारा बनाए गए जूट बैग, मांडना पेंटिंग, जैविक शहद, प्राकृतिक साबुन और राजस्थानी ब्लॉक प्रिंट डायरी जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं। नाबार्ड और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से संचालित यह मार्ट महिलाओं को शहरी बाजार में अपने उत्पाद बेचने का सीधा अवसर प्रदान कर रहा है। Kota News

इस मार्ट का उद्घाटन 7 अक्टूबर 2024 को लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी ने किया। जिला परिषद कोटा के सीईओ श्री राजपाल सिंह और नाबार्ड के डीडीएम, श्री रामप्रसाद शर्मा ने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं बिक्री कौशल को प्रोत्साहन देने के लिए यह एक आवश्यक एवं सराहनीय पहल है। इस पहल में डीपीएम नेहा चतुर्वेदी, यंग प्रोफेशनल सौम्या राणा और राजीविका जिला टीम के प्रयास भी अत्यंत सराहनीय हैं।

महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारने की मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता स्पष्ट है। पारदर्शिता और सुशासन के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए उन्होंने महिलाओं को सही मंच और अवसर प्रदान किए हैं। राजीविका मार्ट जैसी पहल ग्रामीण महिलाओं को शहरी बाजार में मंच देकर उनकी आय और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ा रही है।

विकसित भारत का संकल्प साकार करता राजस्थान | Kota News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के जरिए राज्य ने विकास का नया अध्याय लिखा है, जो आने वाले समय में पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा।

यह भी पढ़ें:– Haryana School Holidays: हरियाणा के इन जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद करने का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here