राष्ट्र जागरण के यज्ञ में कविताओं की दी गई आहुति
- हरिओम पंवार समेत कई कवियों ने काव्य रस से श्रीताओं को खूब हंसाया | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: कस्बा सिरसागंज में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय विराट आर्य महाकुंभ कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक संध्या में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन राष्ट्र जागरण का यज्ञ बन गया । राष्ट्र चेतना के शिखर कवि हरिओम पंवार ने कविताओं की आहुति से पंडाल को ऊर्जा से भर दिया। सीडीओ शत्रुघ्न वैश्य और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का प्रारंभ किया। गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। Firozabad News
कवि विनीत चौहान ने कवि सम्मेलन को ओज कविताओं से काफी ऊंचाई प्रदान की। वहीं ओज के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ हरिओम पवार के स्वागत में पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंजा। उन्होंने अपनी कविता में वंचितों, किसानों की बात की। भारत के स्वाभिमान की बात की और दुश्मनों को दुश्मनों की भाषा में जवाब देने की बात की। इतना ही नहीं उन्होंने नेताओं और सरकारों की गलतियों पर खुलकर प्रहार किया। कवि सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कवि डा. हरिओम पवार ने कहा – मैं वो कलम नही हूँ जो बिक जाती हो दरबारों में, मैं शब्दों की दीप शिखा हूँ अंधियारे चौबारों में.. ।
मैं वाणी का राजदूत हूँ सच पर मरने वाला हूँ, डाकू को डाकू कहने की हिम्मत करने वाला हूँ… । कवि विनीत चौहान ने पढ़ा – तुमने दस दस लाख दिए है वीरों की विधवाओं को , यानी कीमत लौटा ही वीर प्रसूता मांओं को … । इससे पूर्व स्वयं श्रीवास्तव ने युवाओं के मन की बात कहते हुए पंक्तियां पढ़ी – मजबूरियों का नाम हमने शौक रख दिया, हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते …। युवा कवि विष्णु उपाध्याय ने अपनी पंक्तियों से भरपूर तालियां लूटीं। कार्यक्रम के संयोजक कवि डॉ. मुकेश मणिकांचन ने कहा – प्यार का तो पुराना चलन हो गया प्रीत की भावना का दमन हो गया। कवि सम्मेलन का सफल संचालन हास्य कवि लटूरी लट्ठ ने किया। साथ ही उन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इस शहर की हो गई मौज, मिलेगी ये बड़ी सुविधा, सीएम सैनी करेंगे शुभारंभ