लंदन में साध संगत ने गाया गुरुयश
MSG Bhandara Month: लंदन (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साँईं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन एमएसजी अवतार माह इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर बहुत ही उत्साह से मनाया गया। इस मौके भारी तादाद में पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को एकाग्रचित होकर सुना। MSG Bhandara Month
ब्लॉक प्रेमी सेवक कर्मजीत इन्सां ने साध-संगत को पावन एमएसजी अवतार माह की ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र शाही नारा लगाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुजी की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड की साध-संगत द्वारा बड़ा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने साध-संगत को बढ़-चढ़कर सेवा, सिमरन व नामचर्चा में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने आगामी दिनों में किए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यों संबंधी साध-संगत से विचार विमर्श किया। उन्होंने पावन एमएसजी अवतार माह की नामचर्चा में पहुंचने के लिए सारी साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके प्रेमी समिति सेवादार, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार व साध-संगत उपस्थित थी। MSG Bhandara Month
बर्मिंघम के सेवादारों ने पावन अवतार माह में चलाया सफाई अभियान
बर्मिंघम (इंग्लैंड)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम में सेवादारों ने स्वच्छता अभियान चलाया। बर्मिंघर की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साँईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में बर्मिंघम के वालसल कौंसिल अधीन आते क्षेत्र चुकेरी ग्रीन में सफाई अभियान चलाया। सेवादारों ने यहां 35 बड़े बैग कूड़ा एकत्रित किया तथा क्षेत्र को स्वच्छता की सौगात दी। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों, बच्चों के साथ अनेक मूल नागरिकों ने भी अपनी सेवाएं दीं।
मैनचैस्टर की साध-संगत ने पौधे लगाकर मनाई खुशियां
मैनचैस्टर (इंग्लैंड)(सच कहूँ न्यूज )। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम के अधीन आते क्षेत्र मैनचैस्टर की साध-संगत द्वारा बिलिंगटन (व्हेली रोड) में पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाए गए। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों व बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। मैनचैस्टर के मूल नागरिक भी पौधारोपण अभियान में सहयोगी बने। सभी ने मिलकर वहां 40 पौधे लगाए।
इस मौके सेवादारों ने बताया कि सेवा कार्यों दौरान मैनचैस्टर के मैंबर पार्लियामैंट अफजल खान व डॉ. हेलेना कैटले बोरो ने साध-संगत के साथ सेवा कार्यों के संबंध में चर्चा की और इस नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने सेवादारों को निमंत्रण दिया कि वे उनके साथ मिलकर और सेवा कार्यों में सहयोग करें। इस मौके मूल नागरिकों व गणमान्य लोगों ने सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। MSG Bhandara Month