सुपर स्टूडेंट सिम्मी गोयल इन्सां को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड
जाखल/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बलरां की पीजीटी कॉमर्स अध्यापिका सिम्मी इन्सां को बेस्ट टीचर अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फेडरेशन आॅफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन आॅफ पंजाब (Federation of Private Schools and Association of Punjab) FAP द्वारा प्रदान किया गया है । यह अवार्ड सिम्मी इन्सां को कॉमर्स विषय पढ़ाने में प्रयोग की गई नवाचारी विधियों के लिए दिया गया है। FAP National Awards 2024
सिम्मी इन्सां ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पापा कोच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी हमेशा अध्यापकों को प्रैक्टिकल तरीके से पढ़ाने की प्रेरणा देते हैं और उनके द्वारा बताए गए टिप्स को फोलो करके वह बच्चों को पढ़ा रही है। सिम्मी इन्सां ने यह भी कहा कि पूज्य गुरु जी नैतिक मूल्यों और बच्चों के सर्वांगीण विकास की महत्ता के बारे में अक्सर समझाते रहते हैं। पूज्य गुरुजी अध्यापकों को हौंसले बुलंद रखने की प्रेरणा देते हुए हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा देते हैं, ताकि वो समाज निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
जट्टू इंजीनियर फिल्म को अध्यापकों के लिए बताया प्रेरणा स्त्रोत
सिम्मी इन्सां ने पूज्य गुरु जी की फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ को अध्यापकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। बता दें कि एम कॉम, एमबीए, एमए इकोनॉमिक्स व बीएड सिम्मी गोयल इन्सां शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की स्टूडेंट रही है और जाखल मंडी की रहने वाली है। वर्तमान में वह ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बलरां में पीजीटी कॉमर्स के पद पर कार्यरत है। वहीं सिम्मी गोयल इन्सां व उनके परिवार को उनकी अद्भुत और अविस्मरणीय सफलता पर लगातार बधाईयां मिल रही है। सिम्मी इन्सां ने बताया कि उनके स्कूल के अकादमिक डायरेक्टर सरदार दलबीर सिंह भुल्लर ने उनकी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन सुरेश मित्तल और मैनेजिंग कमेटी का आभार व्यक्त किया। FAP National Awards 2024
Gold Price Today: आज फिर सोना हुआ महंगा! जानें आज की कीमतें!