जिले में पशु पॉली क्लीनिक को मिली मंजूरी, पशुओं के अल्ट्रासाउंड और सर्जरी जिले में होगी संभव

Kaithal News
Kaithal News: पशु पॉली क्लीनिक में इलाज का फाइल फोटो

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Animal Poly Clinic: जिले के पशु पालको के लिए अच्छी खबर है। जिले में पशु पॉली क्लीनिक बनाने को लेकर पशु पालन विभाग और सरकार से मंजूरी मिल गयी है। विभाग द्वारा कैथल के आस पास के क्षेत्र में जमीन देखी जा रही है। ये पशु पॉली क्लीनिक तीन एकड़ जमीन पर बनेगा। अब पशु पालको को अपने बीमार पशुओ को दूरवर्ती जिलो में नहीं लेकर जाना पड़ेगा। Kaithal News

इतना ही नही पशुओं की सर्जरी और बच्चेदानी का इलाज जिले में ही हो सकेगा। यानी पशु पालको को सारा इलाज जिले में ही मिलेगा। बता दे कि जिले के पशु अस्पतालों में लंबे समय से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी बनी है। वहीं कई जगह होने वाली दुग्ध प्रतियोगिताओं में भी जिले के पशुपालक सक्रियता से भाग लेते रहे हैं और इनमें उनके अधिकतर पशुओं का प्रदर्शन उम्दा रहा है।

ये सुविधाएं होगी पॉलीक्लीनिक में | Kaithal News

पशु पॉली क्लीनिक में पशुओं के अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सर्जरी की व्यवस्था, लैब जिसमें पशुओं के सभी प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। इसके साथ ही पशु चिकित्सकों के अलावा सर्जन व दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इतना ही नहीं बच्चेदानी के विशेषज्ञ की सेवाएं भी पशुपालकों को यहां मिलेगी। यहां विभिन्न जांच के लिए लैब की सुविधा भी मिलेगी। यहां पांच विशेषज्ञों की सुविधाएं मिलेंगी और अन्य कई पद सृजित होंगे। यानि पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए हिसार, करनाल आदि दूर दराज के जिलो में भटकना नहीं पड़ेगा। उनको हर प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे पशु पॉली क्लीनिक में मिलेंगी। Kaithal News

विभाग की ओर पशु पॉली क्लीनिक को मंजूरी मिल गयी है। तीन एकड़ जमीन पर पशु पॉली क्लीनिक बनाने की योजना है जिसके लिए जमीन देखी जा रही है। पशु पॉली क्लीनिक में पशु पालकों को हर प्रकार अति आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनके पशुओ का इलाज जिले में ही संभव हो पायेगा।
                                                              -डॉ. ओमप्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर , पशुपालन विभाग, कैथल।

यह भी पढ़ें:– डेथ लेवल पर वायु गुणवत्ता सूचकांक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here