Road Accident: घने कोहरे के कारण हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बात्ता और कैलरम के बीच टकराई 6 गाडिय़ां

Kaithal News
Kalayat News: हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बात्ता और कैलरम के बीच आपस में गाड़ी टकराने से लगी आग के कारण जल रही निशान कंपनी की गाड़ी

एक गाड़ी में लगी आग, चालक गंभीर व एक घायल

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: घने कोहरे के कारण हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बात्ता और कैलरम के बीच सुबह 7 बजे 5 से 6 गाडिय़ां आपस में टकरा गई। गाडिय़ों के टकराने से एक निशान कंपनी की गाड़ी में आग लग गई तथा देखते ही देखते गाड़ी धूं धूं कर पूरी तरह से तहस नहस हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति समय रहते गाड़ी से उतर गए। जिस गाड़ी में आग लगी उसका चालक नरवाना निवासी सूर्य प्रकाश व एक अन्य ब्रिजभान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सडक़ दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा गंभीर व मामूली रूल से घायलों को उपचार के लिए कैथल नागरिक अस्पताल भेजा गया। Kaithal News

घने कोहरे के कारण एक डिजायर, दो पिकअप, एक ट्रक व एक निशान कंपनी की गाड़ी आपस में टकराई

मिली जानकारी के अनुसार रविवार अर्ध रात्रि को गांव बात्ता और कैलरम के बीच एक ट्रक डिवाइडर के ऊपर चढ़ा हुआ था व एक अन्य ट्रक रोड़ के साइड में खड़ा हुआ था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे के कारण एक डिजायर, दो पिकअप, एक ट्रक व एक निशान कंपनी की गाड़ी आपस में टकरा गई। सडक़ हादसे में निशान कंपनी की गाड़ी में अचानक आ लग गई। जिस समय गाड़ी में आग लगी में उस समय गाड़ी में दो लोग सवार थे। गाड़ी में आग लगते ही दोनों दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। चालक सूर्य प्रकाश ने बताया कि हमारी गाड़ी की टक्कर लगने से गाड़ी में चल रहे हीटर के शॉर्ट सर्किट की वजह से उनकी गाड़ी में आग लग गई। Kaithal News

थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि जैसे ही घटना का पता चला पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Measles Disease: महामारी की तरफ बढ़ता खसरा, भारत बन सकता है हॉटस्पॉट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here