अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में कैराना पहुंची विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक की गहन जांच-पड़ताल | Kairana News
- जांच के दौरान कड़े नजर आये अपर मंडलायुक्त के तेवर, आगामी दिनों में मीट प्लांट के संचालन पर गिर सकती है गाज
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में कैराना पहुंची विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने कस्बावासियों के लिए सिरदर्द बन चुके मीट प्लांट पर छापेमार कार्यवाही की। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मीट प्लांट में गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान अपर मंडलायुक्त मीट प्लांट संचालक पर काफी सख्त नजर आए, जिसके चलते आगामी दिनों में प्लांट के संचालन पर गाज गिरने के कयास लगाए जा रहे है। अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 53 दिनों में दूसरी बार मीट प्लांट पर छापेमारी की है। Kairana News
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सहारनपुर अपर आयुक्त रमेश यादव कैराना पहुंचे। जहां पर उनके नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने कस्बे के कांधला रोड पर स्थित मीट प्लांट पर छापेमारी की। टीम ने मीट प्लांट के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण करते हुए गहन जांच-पड़ताल की। संयुक्त टीम ने प्लांट में कार्य करने वाले पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों से भी गहन पूछताछ की। अपर मंडलायुक्त ने प्लांट में फैली दुर्गंध व सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर संचालक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने संचालक को प्लांट की सफाई-व्यवस्था बेहतर करने को कहा। अपर मंडलायुक्त ने प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। Kairana News
उन्होंने प्लांट संचालक से सीसीटीवी कैमरों का डाटा उपलब्ध कराने को कहा। अपर मंडलायुक्त के रुख को देखकर माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में मीट प्लांट के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। टीम की छापेमार कार्यवाही के दौरान प्लांट संचालक व कर्मचारी पसीना-पसीना नजर आए। संयुक्त टीम में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शामली , क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुजफ्फरनगर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामली आदि शामिल रहे। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत भी मौके पर मौजूद रहे।
भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष की शिकायत पर पहुंची टीम
विगत दिनों कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी के मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धन्नीराम कश्यप व मोहल्ले के कई लोगो ने उच्चाधिकारियों से मीट प्लांट में अनियमितता की शिकायत की थी। आरोप है कि मीट प्लांट के कारण आसपास के इलाके में प्रदूषण फैल रहा है और भू-जल भी दूषित हो रहा है, जिस कारण लोग हेपेटाइटिस-सी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।
माना जा रहा है कि शिकायत के चलते ही संयुक्त टीम ने सोमवार को मीट प्लांट पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। संयुक्त टीम ने अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में विगत 26 सितंबर को भी छापेमार कार्यवाही की थी। टीम की छापेमारी के दौरान शिकायतकर्ता भी मीट प्लांट में मौजूद रहे।
घुट-घुट कर जीने को मजबूर है स्थानीय बाशिंदे | Kairana News
कांधला रोड पर स्थित मीट प्लांट से संचालन से लोगों का जीना दूभर हो गया है। प्लांट में हड्डी व चर्बी गलाने की चिमनी चल रही है, जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं से वायु प्रदूषण फैल रहा है। मीट प्लांट का गंदा पानी नालियों में बहाए जाने से भूजल भी दूषित हो रहा है। इससे क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां पैर पसारती जा रही है। कई बार मीट प्लांट की शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को पहुंची टीम ने मीट प्लांट के निकट स्थित हनीफ नामक व्यक्ति के नल से पानी के सैंपल लिया। इसके अलावा, मीट प्लांट के बाहर से गुजर रहे गंदे नाले से भी सैंपल लिया गया, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
मकान में आई नमी को देखकर आगबबूला हुए अपर मंडलायुक्त
मीट प्लांट के गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है। इन पाइपों से होने वाले पानी के रिसाव से प्लांट के पीछे स्थित इंतज़ार नामक व्यक्ति के मकान में सीलन आ गई है, जिससे मकान की दीवारें जर्जर हालत में पहुंच गई है। पीड़ित का आरोप है कि कई बार अवगत कराने के बावजूद मीट प्लांट संचालक ने पाइपों से होने वाले पानी के रिसाव को दुरुस्त नही कराया। वहीं, सोमवार को जांच के दौरान अपर मंडलायुक्त ने भी मकान की स्थिति को देखकर प्लांट संचालक को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही, इसे अविलंब सही करने के निर्देश दिए। Kairana News
पशुओं के अपशिष्ट डाले जाने वाले स्थान पर भी पहुंची टीम
मीट प्लांट में जांच के उपरांत संयुक्त टीम कांधला रोड पर पुराने चीनी मिल के निकट स्थित एक आम के बाग में भी पहुंची थी। जहां पर टीम में शामिल अधिकारियों ने मीट प्लांट प्रबंधन द्वारा डाले जा रहे पशुओं के अपशिष्ट आदि को देखा। इसके बाद, टीम वापिस लौट गई।
यह भी पढ़ें:– Kisan News: किसानों का बड़ा ऐलान, इस तारीख से किसान दिल्ली करेंगे कूच