चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिये कानून की मांग को लेकर फरवरी 2024 से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों ने सोमवार को घोषणा की कि वे छह दिसंबर से फिर से दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे नौ महीने तक चुप रहे, लेकिन सरकार लगातार उनकी अनदेखी करती रही, इसलिये उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं होगी और किसान पैदल ही दिल्ली कूच करेंगे। Kisan News
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वे दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन के लिये जगह मुहैया करायें। कुछ दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की थी। किसान फसलों पर एमएसपी की गारंटी के लिये एक कानून की मांग कर रहे हैं और केंद्र सरकार से 2020-21 में कृषि कानूनों पर किसान आंदोलन के समय किसानों की सहमत मांगों के संबंध में अपने वादों को पूरा करने का आग्रह भी कर रहे हैं। Kisan News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway: राजस्थान के इन शहरों से गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, 178 कि.मी. लंबी रेल लाइन का किया जाएगा दोहरीकरण