जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह)। Rajasthan Railway: रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए देश में लगातार काम किया जा रहा हैं, राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के रेल प्रोजेक्ट्स पर काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं, यह सभी रेल प्रोजेक्ट प्रदेश को रेल सेवा के लिए नए पंख लगाएंगे। इससे प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा, वहीं अजमेर रेल मंडल में अजमेर से चंदेरिया तक 178 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। Rajasthan Railway
दरअसल रेलवे मंडल द्वारा 178 किलोमीटर लंबी रेल लाइन अजमेर से चंदेरिया तक 1813 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी, इस मार्ग पर आने में जाने वाली डेली और साप्ताहिक 66 ट्रेनों का संचालन किया जाता हैं, इस मार्ग के डबल हो जाने पर इन सभी ट्रेनों का सफर तय करने में 15 मिनट का समय बचेगा। वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी होने के बाद वर्क आर्डर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं, अजमेर रेल मंडल की अजमेर से पालनपुर और जलमेर से उदयपुर तक की मुख्य रेल लाइन हैं, पालनपुर तक की रेल लाइन पहले से ही डबल हैं।
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बजट जारी कर दिया हैं, अजमेर से उदयपुर तक डबलिंग का सर्वे पूर्व डीआरएम पुनीत चावला के निर्देशन में हो चुका था, मगर लंबे समय से रेल मंत्रालय की ओर से डबलिंग का बजट जारी नहीं होने से यह काम रुका हुआ था, डबलिंग के इस काम को अजमेर से रायला स्टेशन 99 किमी और रायला स्टेशन से चंदेरिया तक 79 किमी का काम एक साथ समानांतर तरीके से शुरू किया जा रहा हैं, डबलिंग हो जाने के बाद ट्रेनों को क्रॉस करने के लिए स्टेशनों पर रुकने या आउटर पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ट्रेनों का संचालन बिना रुके हो सकेगा, ऊफट आलोक अग्रावाल के निर्देशन में रेल अधिकारी इस प्रोजेक्ट को शुरू करवा रहे हैं।
अजमेर-चंदेरिया के डबल हो जाने से अजमेर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर तक के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, अजमेर में दरगाह-पुष्कर आने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा, अजमेर से चित्तौडगढ़ के नजदीक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर श्री सांवरिया सेठ और मावली के नजदीक नाथद्वारा श्रीनाथ जी के मंदिर की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा, उदयपुर और चित्तौड़गढ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। Rajasthan Railway
यह भी पढ़ें:– छह देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे