Nepal: नेपाल की साध-संगत ने गाया राम-नाम

Nepal
Nepal: नेपाल की साध-संगत ने गाया राम-नाम

लक्ष्मीनगर (नेपाल)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में ब्लॉक लक्ष्मीनगर, रायपुर, देबानगंज, झांझपुल गरुड़ा, गोल बाजार, खेश्राहा (नेपाल) में नामचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध-संगत ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक द्वारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही व पवित्र नारा लगाकर किया गया। Nepal

इसके पश्चात कविराजों ने सुंदर भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का यशोगान किया गया। कविराजों की ओर से करे शाह मस्ताना जी मस्त-मस्त…,आज दिन है ये कितना सुहाना-हमारे मुर्शिद का हुआ आना…,खुशियों का नजारा है-शाह मस्ताना जी का शुभ जन्म भंडारा है… व नूरे जलाल है छा गया सतगुरु प्यारा आ गया… आदि भजन व कव्वालियां बोली गई, जिस पर साध-संगत ने झूमकर खुशियां मनाई। इसके बाद प्रेमी सेवक ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। Nepal

यह भी पढ़ें:– Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में हुई राम-नाम की चर्चा