हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। पिछले दिनों जंक्शन में कचरा पात्र में मिली नवजात बच्ची को बाल कल्याण समिति ने सोमवार को अपने संरक्षण में ले लिया। नवजात बच्ची टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती थी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची को विधिवत समिति के संरक्षण में लेने की कार्रवाई की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि इस बच्ची का नाम सृष्टि रखा गया है। अब इस बालिका को गोद देने की प्रक्रिया की जाएगी। Hanumangarh News
60 दिन बाद लीगल फ्री कर बच्ची को एडॉप्शन में डाला जाएगा। बच्चा गोद लेने के इच्छुक वेटिंग वाले परिवारों की सूची सीडब्ल्यूसी के पास आएगी। इसके बाद जिला कलक्टर, बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक व बाल कल्याण समिति की ओर से स्टडी कर फिट फैमिली को बच्ची गोद देने की विधिवत कार्रवाई की जाएगी। सीडब्ल्यूडी का प्रयास है कि इस तरह के बच्चों का ऐसा उज्जवल भविष्य हो ताकि यह बच्चे जिस में परिवार में जाएं वहां इनका लालन-पालन बेहतर तरीके से हो। गोयल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के पास तीन आया हैं।
हर छह घंटे बाद आया की ओर से बच्ची की देखभाल की जाएगी। गोयल ने अपील की कि अनचाहे बच्चे को फेंके नहीं। उसे समिति को दें या पालना गृह में छोड़ें। किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं होगी। न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। अनचाहे बच्चे को फेंकने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होती है और बच्चे की जान जाने का भी खतरा रहता है। Hanumangarh News
Pension News: नाबालिगों के लिए नई पेंशन योजना!