नरमा में अवैध कटौती का विरोध कर रहे किसान
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। नरमा फसल में अवैध कटौती का विरोध कर रहे किसानों ने बुधवार को टाउन धानमण्डी स्थित कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में सोमवार को किसान प्रतिनिधियों ने मण्डी समिति के अतिरिक्त सचिव से वार्ता की। Hanumangarh News
भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशमसिंह माणुका ने बताया कि फैक्ट्रियों में की जा रही नरमा की अवैध कटौती के खिलाफ किसानों की ओर से करीब एक माह पहले भी आवाज उठाई गई थी और अवैध कटौती को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की गई थी। कुछ दिन के लिए अवैध कटौती रोक दी गई लेकिन फिर से शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं कि बिना किसी वजह से नरमा में आधा किलोग्राम से लेकर डेढ़ किलोग्राम तक की कटौती की जा रही है। शर्म की बात यह है कि कृषि उपज मण्डी समिति के अधिकारी व कर्मचारी कह रहे हैं हमें इस बारे में पता नहीं है। उन्हें किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है।
मण्डी समिति के अधिकारियों की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। इसके अलावा डंडी कांटे से तुलाई हो रही है। डंडी कांटे से तुलाई का भी किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध कटौती बंद करवाने के लिए कृषि उपज मण्डी समिति के अतिरिक्त सचिव सुमित कुमार से वार्ता की गई है। यदि मंगलवार तक अवैध कटौती बंद नहीं की जाती है तो बुधवार को मण्डी समिति कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी। Hanumangarh News
Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री ने किया राजस्थान वासियों के लिए बड़ा ऐलान! मिलेगी ये बड़ी सौगात!