Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में हुई राम-नाम की चर्चा

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में हुई राम-नाम की चर्चा

भोपाल (सच कहूँ न्यूज)। Madhya Pradesh: पावन अवतार माह की खुशी में मध्यप्रदेश के छतरपुर, औबेदुल्लागंज, भोपाल, उज्जैन, मानपुर, गुनगा, सुल्तानपुर, कैलारस, ग्वालियर, सिंधी कैंप, आमला, शाहगंज, बैतूल, ढोढर, और बुधनी, मझौली (जबलपुर), श्योपुर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। नाम चर्चा में आई हुई साध–संगत को सबसे पहले पावन अवतार माह की खुशी की बधाई दी उसके बाद कविराज भाइयों ने ग्रंथ में से भजन लगाकर संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाम चर्चा में दरबार का पवित्र ग्रंथ पढ़कर सुनाया गया उसके बाद 167 मानवता भलाई कार्य के बारे में साध-संगत को जानकारी दी गई।