10 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan NMMS Scholarship 2024-25: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा ना हो इसके लिए सरकार कई प्रोत्साहन योजनाओं का संचालन करती है। इन्हीं महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नेशनल मीन्स कम मेरिट योजना का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने एनएमएमएस के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के निर्देश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य के 66 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवम्बर से शुरू होंगे। Rajasthan NMMS Scholarship
8वीं कक्षा के विद्यार्थी भर सकेंगे फॉर्म
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रात 12 बजे तक रखी गई है। इसके लिए पात्र विद्यार्थी अपने विद्यालय की शाला दर्पण आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनएमएमएस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित पढ़ाई के दौरान हर महीने केंद्र सरकार की ओर से प्रति माह 1000 रुपए की दर से 48000 रुपए छात्रवृत्ति राशि देय होगी। बता दें कि 4 वर्षों तक निरंतर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए चयनितों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जारी रखना अनिवार्य है। विगत दो तीन वर्षों में जिलेभर में 5 हजार से भी अधिक विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं।
परीक्षा में शामिल होंगे ये विद्यार्थी | Rajasthan NMMS Scholarship
1.परीक्षार्थी को राजकीय विद्यालय से कक्षा 7वीं पास होना चाहिए।
2. सातवीं कक्षा में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत, जबकि अजा-अजजा व दिव्यांग वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। 3. विद्यार्थी को वर्तमान में प्रदेश के सरकारी स्कूल की कक्षा-8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
4. बच्चों के अभिभावकों की सालाना आय 350000 से कम होनी चाहिए।
निजी स्कूलों के विद्यार्थी नहीं होंगे पात्र | Rajasthan NMMS Scholarship
राज्य सरकार की ओर से संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले वे विद्यार्थी जिन्हें बोर्डिंग, लॉजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना के लिए पात्र नहीं है साथ ही निजी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पाने के हकदार नहीं हैं।
फैक्ट फाइल
राज्य का कोटा-5471
बीकानेर -141
गंगानगर-अनूपगढ़=167
हनुमानगढ़ -179
एक्सपर्ट व्यू
19 जनवरी को होगी राज्य स्तरीय परीक्षा
“एनएनएमएस-2025 के ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण स्कूल लॉगइन के स्कीम्स मीनू में एनएमएमएस विकल्प द्वारा भरे जा रहे हैं। राज्य स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी को प्रस्तावित है। इसमें 3 घंटे में सैट और मैट के कुल 90-90 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि सीडबल्यूएसएन श्रेणी के विद्यार्थियों को 30 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। विस्तृत निर्देश और गत वर्षों के प्रश्न-पत्र rajshaladarpan.nic.in/SD3/NMMS/Home.aspx पर उपलब्ध हैं।”
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री ने किया राजस्थान वासियों के लिए बड़ा ऐलान! मिलेगी ये बड़ी सौगात!