सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

Kaithal News
Kaithal News: घटनास्थल पर जांच करते पुलिस और फॉरेंसिक टीम के सदस्य, मृतक का फाइल फोटो

जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में खुराना रोड पर थाना शहर पुलिस को एक युवक का शव मिला, जिसके पास उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान गांव मलिकपुर निवासी जोरा सिंह (37 वर्ष) के रूप में हुई है। जो कैथल में एक शराब ठेकेदार की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था, मृतक के परिजन इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या का मामला बता रहे हैं। वहीं पुलिस इसे एक्सीडेंट मान रही है।

परिजनों का आरोप है कि जोरा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। जहां जोरा सिंह काम करता था उसके मालिक ठेकेदार ने बताया कि जींद जिले के अलेवा गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ इसकी रंजिश चल रही थी, इस बारे में वह कई बार उन्हें बताता रहता था। Kaithal News

उसे पिछले दो तीन दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, इसलिए वह बहुत घबराया हुआ था। जब उन्होंने जोरा से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह इस मामले को खुद निपटा लेगा, वह शनिवार ठेके से अपने घर जा रहा था। उन्हें सुबह पता चला कि उसका शव खुराना रोड स्थित सड़क किनारे पड़ा है, जिसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे।

परिजनो ने जताया हत्या का शक | Kaithal News

मृतक जोरा सिंह के परिजनों ने बताया कि वह हर रोज 8-9 बजे तक काम से घर आ जाता था, लेकिन शनिवार की रात को वह घर नहीं आए। उन्होंने सोचा कि शायद काम अधिक होने के कारण जोरा सिंह वहीं रुक गए होंगे, तभी पुलिस ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर आकर दिखा तो जोरा सिंह सड़क से कुछ दूरी पर अपनी मोटरसाइकिल के साथ मृतक अवस्था में पड़ा था, जिसके शरीर पर कोई गहरे जख्म भी नहीं थे और ना ही एक्सीडेंट होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल कहीं से टूटी हुई थी। उन्हें शक है कि किसी ने जोरा सिंह की हत्या की है,

पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा मौत का कारण

घटनास्थल पर पहुंचे थाना शहर के जांच अधिकारी श्लेष कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि खुराना रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जब वह मौके पर पहुंचे तो फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है, जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृश्य से यह एक्सीडेंट का मामला ही लग रहा है। बाकी शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा, उसके बाद जो कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी, जो धमकी वगैरह देने की बात कही गई है उसके बारे में भी जांच की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Fire: ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here