ओढां/सरसा (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: सरसा से संगरिया रोड पर गांव पन्नीवाला मोटा में एक निजी आईटीआई के निकट चलते ट्रक में आ लग गई। स्थिति को भांपकर चालक ने चलते ट्रक से कूदकर जान बचाई। इस दुर्घटना मेंं ट्रक का अग्रिम भाग आग की भेंट चढ़ गया। आग को बुझाने के लिए डायल 112 पुलिस के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी का टेंकर मंगवाया और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं सूचना के बाद कालांवाली व सरसा से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। Sirsa News
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस आगजनी में चालक आग से झुलसने की वजह से घायल हो गया। ट्रक चालक गांव पन्नीवाला मोटा निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह बरेती से भरा ट्रक गांव नुहियांवाली में खाली कर वापस आ रहा था। रास्ते में पन्नीवाला मोटा के निकट ट्रक ने चलते हुए 2 बार झटके लिए। उसने सोचा कि वैसे ही कोई दिक्कत होगी। जिसके कुछ ही देर बाद ट्रक के अग्रिम भाग में अचानक आग लग गई। चालक के मुताबिक ट्रक के ट्रबों में पहले आग लगी जिसके बाद आग और फैल गई। आग लगने के बाद उसने चलते ट्रक से कूदकर जान बचाई। Sirsa News
आग की लपटों में घिरा ट्रक करीब 200 मीटर दूर जाकर सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी में धंस गया। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण व डायल 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से पानी का टेंकर मंगवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन प्रयास असफल रहे। इस घटना में चालक रमेश मामूली रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रमेश ने बताया कि उसने 3 वर्ष पूर्व ही ट्रक खरीदा था। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: फ़तेहाबाद के गाँव गोरखपुर की बेटी ने किया दुनिया में नाम ऊंचा!