राजस्थान के इस छोटे से गांव की कन्या भगवंती बाणियां करेगी सीमा पर सुरक्षा

Sadulshahar News
राजस्थान के इस छोटे से गांव की कन्या भगवंती बाणियां करेगी सीमा पर सुरक्षा

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम पंचायत बहरामपुरा बोदला (कालवासिया) की कन्या भागवंती बाणियां द्वारा सीमा सुरक्षा बल की ट्रेनिंग पूर्ण कर घर लौटने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भागवंती के बड़े भाई मनजीत बाणियां ने बताया कि भागवंती गांव कालवासिया की प्रथम कन्या है जिसका बीएसएफ (BSF) में सिलेक्शन हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि कालवासिया की यह कन्या अब सीमा पर देशवासियों की सुरक्षा करेगी। ग्रामवासियों ने भागवंती बाणियां के उज्जवल भविष्य के साथ दीघार्यु की कामना की।

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री ने किया राजस्थान वासियों के लिए बड़ा ऐलान! मिलेगी ये बड़ी सौगात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here