कई गांवों में निकाली रैली, वायदा खिलाफी के आरोप लगाए
- सीएम ने मीटिंग में पक्का करने का वायदा किया था: सुखपाल
बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। PRTC Employees: पंजाब में बरनाला में प्रदेश की आम आदमी पार्टी के खिलाफ पीआरटीसी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया गया। बरनाला शहर और आसपास के गांवों में रोष रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने आप सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाए। Barnala News
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदर्शनकारी पीआरटीसी कर्मचारी सुखपाल सिंह और निरपाल सिंह ने कहा कि वे पिछले कई सालों से पीआरटीसी बसों पर काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है। सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे वादा किया था कि उन्हें सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में नियमित करने की घोषणा की जाएगी। Barnala News
उन्होंने कहा कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने ढाई साल बीत गए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक भी नियमित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब तक उनके साथ कई बैठकें हो चुकी हैं और इन बैठकों में उनकी मांगें मान ली गई हैं, लेकिन सरकार का उन पर अमल नहीं हो पा रहा है। बरनाला हलके के लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाने के लिए हलके में कच्चे कर्मचारियों द्वारा रोष मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा। Barnala News
यह भी पढ़ें:– नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़