कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Traffic Challan: कैथल में पुलिस ने मॉडिफाई करवाकर थार का रूप दी गई एक बोलेरो गाड़ी का 23 हजार रुपए का चालान काटा है। ये गाड़ी 19 साल पुरानी है जिसे। मोडिफाई करवाया गया था। जांच के दौरान गाड़ी का ड्राइवर कोई रजिस्ट्रेशन कागजात नहीं दिखा पाया। इस बोलेरो गाड़ी का सिरसा के डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया। युवक ने कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार गाड़ी के रूप में मोडिफाइड करा दिया। Kaithal News
जानकारी के अनुसार कैथल में पदमा सिटी मॉल के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि गाड़ी में लगभग 2 फुट चौड़े टायर लगे थे। आगे पीछे मोटे मोटे अक्षरों में प्रभावशाली जातिसूचक शब्द लिखे हुए थे। असल बात तब निकलकर सामने आई जब चालान करने के बाद मोडिफाइड गाड़ी को पुलिस थाने ले जाकर इसका रिकॉर्ड खंगाला गया। असल में ये कोई थार जीप नहीं थी, बल्कि बोलेरो गाड़ी थी। जो 19 साल पुरानी थी। Kaithal News
कैथल ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि एक मोडिफाइड जीप का चालान काटकर इंपाउंड किया गया है। एजेंसी से जो गाड़ियां या बाइक आते हैं, वो ट्रैफिक नियमों के मानकों के अनुसार होते हैं। उनकी मॉडिफिकेशन करवाना ट्रैफिक नियमों के बिल्कुल खिलाफ है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Matrushakti Udyamita Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी योजना लागू