गांव रायधरना में किसानों-मजदूरों ने सड़क जाम की
लहरागागा (सच कहूँ/नैंसी)। Lehragaga News: किसान संगठनों द्वारा धान की उठान न होने के कारण रविवार को किसानों ने मंडी के सामने सड़क जाम कर दी। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए यूथ विंग के प्रदेश प्रधान भूपेन्द्र सिंह लोंगोवाल और गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में भी किसानों और मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की धान की फसल महीनों से मंडी में रुकी हुई है। Sangrur News
किसानों को नमी चेक करने के बहाने लगातार मंडियों में तंग किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों की स्थिति भी बहुत गंभीर है, क्योंकि काम न मिलने के कारण उन्हें रोजी-रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभा नहीं रहा है, जिस कारण किसानों और मजदूरों ने रविवार को सड़क जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर सतगुर सिंह, बलवीर सिंह, शिंगारा सिंह, बलजिंदर सिंह, बूटा सिंह और मित्तू सिंह भी उपस्थित थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– …बदल गया है मौसम, अपनी सेहत का ऐसे रखें खास ध्यान