बोेले, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- खाद डीलरों को लाइसेंस व जरुरी दस्तावेज पूरे रखने के आदेश
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Patiala News: मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जसविंदर सिंह की हिदायतों के तहत डी.ए.पी. खाद की चेकिंग के लिए ब्लॉक कृषि अधिकारी, भुन्नरहेड़ी और सनौर की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद विक्रेताओं के साथ बैठकें कीं। बैठक में खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्हें यह भी कहा गया कि वे अपने लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज पूरे रखें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। Patiala News
बैठक के बाद कृषि विभाग की टीम ने ब्लॉक भुन्नरहेड़ी क्षेत्र के देवीगढ़ और डकाला में खाद विक्रेताओं की दुकानों की भी चेकिंग की। उन्होंने कहा कि डीलरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसानों को जो भी खाद सामग्री बेचें, उसका पक्का बिल जारी करें और केवल आवश्यक कृषि सामग्री ही किसानों को बेची जाए। टीम ने खाद विक्रेताओं की दुकानों पर डी.ए.पी. खाद के भंडार की चेकिंग भी की और उन्हें यह निर्देश दिया कि यदि किसी विक्रेता द्वारा खाद की जमाखोरी या कालाबाजारी की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक और दुकान चेकिंग में कृषि अधिकारी अवनींदर सिंह मान, डॉ. विमलप्रीत सिंह और डॉ. जसप्रीत सिंह रंधावा शामिल थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– …बदल गया है मौसम, अपनी सेहत का ऐसे रखें खास ध्यान