HKRN Jobs: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार के माध्यम से हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं और बेरोजगारों के लिए 103 प्रकार की नौकरियों की निविदाएं जारी की हैं, जिसके लिए युवाओं की सीधी भर्ती की जाएगी। इन निविदाओं में टीचर्स के लिए खास पेशकश की गई है। HKRN Recruitment 2024
बता दें कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक संस्थाओं, राज्य विश्वविद्यालयों और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली और नियंत्रित अन्य एजेंसियों में संविदात्मक जनशक्ति और आउटसोर्स श्रेणी सेवाओं के तहत जनशक्ति को तैनात करना है। यह निगम HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत काम करेगा।
जानकारी के अनुसार निगम द्वारा कॉन्ट्रेक्ट बेस या डीसी रेट पर भर्तियां की जाती हैं। इससे पहले सभी विभाग अपने आप ही ये भर्तियां किया करते थे लेकिन ये भर्तिंया HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in के माध्यम से की जाएंगी। इससे एक तो सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और दूसरा ठेकेदारी प्रथा भी खत्म हो रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर जाएं। HKRN Recruitment 2024
School Holiday: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज! स्कूल बंद! सरकार ने आदेश किए जारी!