Haryana students’ bomb prank: हरियाणा में स्कूली बच्चों द्वारा एक बम बनाकर अपने अध्यापक की कुर्सी के नीचे फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के एक स्कूल के 12वीं के 13 छात्रों के एक समूह को निलंबित कर दिया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर अपनी महिला विज्ञान की अध्यापिका की कुर्सी के नीचे रिमोट कंट्रोल बम जैसा पटाखा फोड़ने की शरारत की थी। Haryana News
रिपोर्ट के अनुसार छात्रों ने यह बम बनाना कथित तौर पर यूट्यूब ट्यूटोरियल से सीखा था, जोकि आगे जाकर खतरनाक साबित हो सकता है और जिसके गंभीर परिणाम हो सकते थे। Haryana students’ bomb prank
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हरियाणा के स्कूल की यह चिंताजनक घटना मुंबई की एक अन्य घटना से मेल खाती है, जहां राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े शूटरों ने संचार के लिए मोबाइल फोन और स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी शूटर (गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप) ने शूटिंग तकनीक सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया था। ये दोनों ही घटनाएं चिंताजनक हैं। क्योंकि ये घटनाएं खतरनाक कौशल सीखने वाले व्यक्तियों की परेशान करने वाली प्रवृत्ति को उजागर करती हैं, जोकि बहुत ही चिंता का विषय है।
अध्यापिका सुरक्षित | Haryana News
रिपोर्ट के अनुसार छात्रों ने ऐसा कदम तब उठाया जब अध्यापिका ने छात्रों को डांट दिया था, इससे परेशान छात्रों ने बदला लेने के इरादे से ऐसा कदम उठाने का फैसला किया। छात्रों की योजना के अनुसार एक छात्र ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे बम जैसा पटाखा रख दिया, जबकि दूसरे छात्र ने रिमोट कंट्रोल से उसे फोड़ दिया। गनीमत रही कि शिक्षिका को इस विस्फोट से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ऐसा इसलिए कि विस्फोट के समय अध्यापिका अपनी कुर्सी से दूर थी।
एक शिक्षा विशेषज्ञ के अनुसार आॅनलाइन बम बनाना सीखना अविश्वसनीय रूप से खतरनाक है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे।
13 छात्र निलंबित
इस चौंकाने वाली शरारत के जवाब में हरियाणा शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल सभी 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि इन बच्चे यूट्यूब से सीखकर कोई मॉडल बनाकर प्रस्तुत करते तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन अब यह मामला चेतावनी देकर सुलझा लिया गया है। Haryana News
School Holiday: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज! स्कूल बंद! सरकार ने आदेश किए जारी!